Noida News : शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण कदम बढ़ा रहा है। सेफ सिटी परियोजना के तहत अब थानों में भी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर पूरे थाना क्षेत्र में लगे कैमरों की लाइव फीड मिलेगी। जिससे थाने में बैठे पुलिसकर्मी पूरे थाना क्षेत्र की सड़क, बाजार, व्यस्त स्थानों पर नजर रख सकेंगे। कहीं भी कोई घटना होने पर त्वरित मदद पहुंचाने के साथ राहत व बचाव कार्य किया जा सकेगा। दिन के साथ रात में भी पूरे थाना क्षेत्र की मानीटरिंग कैमरों के जरिये हो सकेगी।
बढ़ेगी कैमरों की संख्या
सेफ सिटी परियोजना के तहत अब तक जिन स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं, वहां भी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को विशेष साफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा। जिसमें व्हीकल नंबर डिटेक्शन प्लेट, फेस डिटेक्शन की भी सुविधा होगी। दिन के साथ रात में भी कैमरे बेहतर फीड देंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने के साथ निगरानी तंत्र भी मजबूत होगा। इसके लिए शहर में कैमरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
थानों में लगेंगी स्क्रीन
सेफ सिटी परियोजना के तहत अब तक शहर में लगे कैमरों से निगरानी करने के लिए आइटीएमएस के तहत बनाए गए कमांड कंट्रोल रूम से लगी वाल स्क्रीन पर फीड मिलती है। जहां पुलिसकर्मियों के साथ निजी स्टाफ द्वारा पूरे शहर पर नजर रखी जाती है। परियोजना के अगले चरण में सभी थानों में स्क्रीन लगाई जाएगी। कमांड कंट्रोल रूम को मिलने वाली फीड के साथ ही थाने में लगी स्क्रीन पर भी थाना क्षेत्र के कैमरों की लाइव फीड मिलेगी। जिससे थाने से ही पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा सकेगी।
दस माह में पूरा होगा कार्य
प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक शहर के सभी थानों में स्क्रीन लगाने के साथ उसे कैमरों से जोड़ने और लाइव फीड शुरू करने का कार्य करीब दस माह में पूरा हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया के जरिये एक माह में एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके बाद नौ माह का समय एजेंसी को यह कार्य पूरा करने के लिए दिया जाएगा।
पुलिस ने दिया था सुझाव
सेफ सिटी परियोजना के तहत जिस समय कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने और नए साफ्टवेयर का प्रयोग कर सुरक्षा को मजबूत करने का प्रजेंटेशन दिया गया था, उस समय पुलिस अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में लगे कैमरों को थाने से भी जोड़ा जाए। जिससे थाने में बैठकर पूरे थाना क्षेत्र पर कैमरों के जरिये नजर रखी जा सके।
मुख्यमंत्री भी चाहते हैं मजबूत हो सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहते हैं कि नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके लिए उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों से कहा है कि कैमरों की क्वालिटी से लेकर लेटेस्ट टैक्नोलाजी का प्रयोग किया जाना चाहिए। जिससे कैमरों का बेहतर तरीके से प्रयोग हो सके और नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था विश्वस्तरीय हो सके। इसके लिए जिस भी देश में जो भी सबसे बेहतर और लेटेस्ट टैक्नोलाजी है, उसका प्रयोग नोएडा में किया जाना चाहिए।