Noida : बृहस्पतिवार की देर रात नोएडा के वेब सिटी में एक युवक 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। रात होने के वजह से युवक डर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर युवक पर पड़ी। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया। करीब 30 मिनट के रेस्क्यू के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यह घटना सेक्टर-24 कोतवाली में घटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ श्रीवास्तव नाम का युवक करीब रात 1:30 बजे कंपनी से आ रहा था। तभी वेब सिटी मेट्रो स्टेशन के पास युवक पेशाब करने के लिए झाड़ियों में चला गया था। अंधेरा होने के वजह से युवक का पैर फिसल गया और वह 50 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई। फायर सर्विस यूनिट द्वारा रेस्क्यू करके व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।