Tricity Today | बदायूं में चार बच्चों की मौत के बाद जागा शिक्षा विभाग
Badaun News : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्कूल वैन और बस की टक्कर में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के बाद शिक्षा विभाग कुंभकर्णी नींद से जागा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता स्कूल चलाने वाले प्रबंधकों के खिलाफ तहरीर दी है।
बिना मान्यता चल रहा है स्कूल
जानकारी के मुताबिक, उसावां क्षेत्र के गौंतरा गांव में एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल बिना किसी मान्यता के संचालित किया जा रहा था। सोमवार को हुए हादसे में इसी स्कूल के वैन और स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। उस हादसे में वैन चालक और चार बच्चों की मौत हो गई थी। है। शिक्षा विभाग दावा कर रहा था कि जिले में कोई स्कूल बिना मान्यता के नहीं चल रहा है, लेकिन हादसे के बाद पता चला कि स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था।
फर्जी दस्तावेज पर स्कूल को मान्यता
बीएसए स्वाती भारती ने खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा तो कल रात में ही खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। तहरीर में कहा गया है कि 18 अक्टूबर को स्कूल प्रबंधक को नोटिस दिया गया था। मौखिक रूप से प्रबंधक ने बताया था कि स्कूल बंद कर दिया गया है। कूटरचित और फर्जी दस्तावेजों से स्कूल की मान्यता होना दर्शाया जा रहा था। धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है।