नन्द गोपाल नन्दी बोले- लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग हब बनने की दिशा में योगी का यूपी

Tricity Today | नन्द गोपाल नन्दी कार्यक्रम में पहुंचे



Lucknow News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में बदलाव को लेकर राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को सीआईआई द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स समिट 2024 में महत्वपूर्ण बयान दिए। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा और लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में हो रही प्रगति को उद्यमियों के सामने रखा।


योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बढ़ रहा यूपी
मंत्री नन्दी ने समिट के दौरान कहा, "उत्तर प्रदेश भारत का हृदय है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। 2017 से पहले जो गुंडे और माफिया व्यापारियों और उद्यमियों को डराते थे, आज वे खुद डरने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी है।"

आज उद्योग का मूल्य 150 अरब अमेरिकी डॉलर
लॉजिस्टिक उद्योग के महत्व को बताते हुए मंत्री नन्दी ने कहा, "लॉजिस्टिक उद्योग न केवल आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि यह पर्यावरणीय और सामाजिक मुद्दों को भी हल करने में सहायक है। वर्तमान में भारतीय लॉजिस्टिक उद्योग का मूल्य 150 अरब अमेरिकी डॉलर है और यह देश के जीडीपी का 14.4 प्रतिशत हिस्सा है। 2025 तक इसके 380 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।"

यूपी में सबसे ज्यादा हवाई अड्डे
मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग क्षेत्र की प्रमुख विशेषताओं को उजागर करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश भारत का एकमात्र राज्य है जहां सबसे अधिक संख्या में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे हैं। देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भी यहीं मौजूद है। इस कारण उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग क्षेत्र के विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह राज्य जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर होगा।"

यूपी की अनेक खासियत
समिट में एसीईओ यूपीईडा हरि प्रताप शाही ने यूपी वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स नीति 2022 के अंतर्गत की गई प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देने, विकास और नवाचार के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन शामिल हैं। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के खाद्य और डेयरी समिति के अध्यक्ष और गोल्डी ग्रुप के निदेशक आकाश गोयनका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के विकास की अपार संभावनाएं हैं, जो इसे भारत के सबसे बड़े और सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाते हैं।

लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग क्षेत्र पर चर्चा
सीआईआई उत्तर प्रदेश के एमएसएमई पैनल संयोजक और एएमए हर्बल्स लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ यावर अली शाह ने वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की महत्वता को बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला इंजन है और एमएसएमई के बाद सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया। जिनमें वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, ओडीओपी मेले और विभिन्न निवेश परियोजनाओं के लिए ग्राउंडब्रेकिंग समारोह शामिल हैं। इस समिट में उद्योग, प्रशासन, शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उत्तर प्रदेश के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग क्षेत्र की संभावनाओं और विकास पर चर्चा की गई।

अन्य खबरें