Bulandshahr News : चेतावनी के बाद भी जल रही पराली, चार पर जुर्माना, कूड़ा जलाने पर एक हिरासत में

Google Image | Symbloic Image



Bulandshahr News : जिला प्रशासन ने किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद चार किसानों ने खेतों में पराली जलाई, जिस पर तहसील प्रशासन ने चार किसानों पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, कूड़ा जलाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

प्रदूषण से जूझ रही है जनता
पिछले कई सालों से जनता प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए खेतों में पराली जलाने के साथ-साथ कूड़ा करकट आदि जलाने पर भी प्रतिबंध लगा है। एनजीटी के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की गई थी। सेटेलाइट के माध्यम से भी पराली जलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। 

चार किसानों पर जुर्माना
पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए है। इसके बावजूद तहसील अनूपशहर के गांव सांखनी में चार किसानों पराली जलाई, जिस पर अनूपशहर तहसीलदार ने जमशेद अली पुत्र मोहम्मद हुसैन, मुमताज अली पुत्र चतर हुसैन, रोज अली पुत्र चतर सिंह, महबूब अली पुत्र चतर हुसैन निवासीगण गांव सांखनी पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा गांव सांखनी के ही आसिफ पुत्र हसन अली को कूड़ा करकट जलाने पर पुलिस ने हिरासत में लिया है।

अन्य खबरें