उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार 11 मई 2021 को पूरे उत्तर प्रदेश में 20,463 कोरोना वायरस के नए मामले आए है। उत्तर प्रदेश की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है। पूरे प्रदेश में आज 306 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हो गई है।
जिले की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बुरा हाल लखनऊ और सबसे हाईटेक शहर गौतमबुद्ध नगर का है। इन दोनों जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे है। लखनऊ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1154 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा आज लखनऊ जनपद में 23 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में अब तक 2137 लोग कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मर चुके हैं। जिले में इस समय 19,842 कोरोना के एक्टिव मामले है।
मेरठ की हालत ख़राब
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की भी हालत लगातार गंभीर होती जा रही है। मेरठ करीब 1 महीने पहले कोरोना संक्रमण के मामले में काफी पीछे था। लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मेरठ में आए हैं। जनपद में मंगलवार को 1368 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जिले में 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। मेरठ में अभी तक 601 लोग इस महामारी के कारण मर चुके हैं। इसके अलावा जिले में इस समय 13,941 कोरोना के एक्टिव मामले है।
कानपुर नगर और प्रयागराज में राहत
कानपुर नगर और प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। कुछ दिनों पहले इन दोनों जिलों में कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब हालत सामान्य होती जा रही है। कानपुर नगर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 432 और प्रयागराज में कुल 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब कानपुर नगर में इस समय कुल 7311 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। तो वहीं, प्रयागराज में 5046 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन कानपुर नगर में मौत के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे है। मौत के मामले में कानपुर नगर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। जिले में आज 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। जिसके बाद कानपुर नगर में टोटल कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1498 तक पहुंच गई है।
सबसे ज्यादा इन जिलों में आए मामले
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 1154, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1229, मेरठ में 1368, गाजियाबाद में 817, वाराणसी में 532, मुरादाबाद में 470, आगरा में 238, बरेली में 959, अलीगढ़ में 227, बुलंदशहर में 507, अयोध्या में 128 और बागपत में 215 कोरोना ने नए मामले दर्ज किए गए है।
इस जिले में ज्यादा लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में मंगलवार को 23 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर में 16 लोग, वाराणसी में 8 लोग, प्रयागराज में 6 लोग, मेरठ में 15 लोग, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12 लोग, गोरखपुर में 5 लोग, गाजियाबाद में 7 लोग, मुरादाबाद में एक, झांसी में 12, मुजफ्फरनगर में 4, आगरा में 11, बुलंदशहर में 8 औए बागपत में 3 लोगों की मौत आज कोरोना वायरस से हुई है।