Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति का भले ही दावा करती रही हो, लेकिन मामला इसके एकदम उलट है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कलेक्ट्रेट में तैनात एक बाबू खुलेआम यूपी पुलिस के एक दरोगा से रिश्वत ले रहा है। वायरल वीडियो बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात एक JA बाबू का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो के बाद भी कार्रवाई नहीं
वायरल वीडिया के अनुसार, बुलंदशहर कलक्ट्रेट में तैनात हैं JA बाबू अजय शर्मा बेखौफ होकर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा से महिला सब इंस्पेक्टर के सामने रिश्वत के पैसे वसूल रहा है। वायरल वीडियो में JA बाबू इतना बेखौफ और निडर दिख रहा है कि उसे आला अफसरों को भी अपनी जेब रख रखा हो। सबसे गौर करने वाली बात तो यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ कोई एक्शन तक नहीं लिया गया है।