मरीज की जगह घर का सामान ढो रही एंबुलेंस, लोगों अस्पताल में कर रहे इंतजार, Viral Video

Baghpat : मरीज की जगह घर का सामान ढो रही एंबुलेंस, लोगों अस्पताल में कर रहे इंतजार, Viral Video

मरीज की जगह घर का सामान ढो रही एंबुलेंस, लोगों अस्पताल में कर रहे इंतजार, Viral Video

Tricity Today | मरीज की जगह घर का सामान ढो रही एंबुलेंस

Baghpat News : उत्तर प्रदेश में मरीजों के लिए चलाई जा रही एंबुलेंस बागपत में कर्मचारियों के घरों का सामान ढोने में लगी हुई है। जबकि बागपत जिला अस्पताल में मरीज एंबुलेंस के इंतजार में परेशान होते रहते हैं। जिले के कोर्ट रोड गली नंबर छह में रहने वाला सीएमओ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी एंबुलेंस में अपने घर के सामान को भरवाकर भेज रहा है। जिसकी मोहल्ले के एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।  मरीज अस्पताल में कर रहे एंबुलेंस का इंतजार
जबकि दूसरी ओर जिला अस्पताल में मरीज स्ट्रेचरए और व्हील चेयर पर तडफते हुए एंबुलेंस का इंतजार ही करते रहे। निवाड़ा गाओ के रहने वाले महबूब ने बताया की पत्नी नसीमा का इलाज कर जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया, लेकिन एम्बुलेंस एक घंटो इंतज़ार के बाद भी नही आई। सीएमओ डॉण् दिनेश कुमार  ने बताया की वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर करवाई की जा रही हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.