ऊर्जा निगम अधिकारियों और पुलिस ने जेसीबी से पोल से उतरवाया शव तो सिर भी धड़ से अलग हुआ
नगर में पांडव रोड पर हादसे के दौरान भीड़ जमा होने से लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया
Baghpat News : नगर में पांडव रोड पर विद्युत पोल पर चढ़कर काम रहे संविदा लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। उसके बाद लाइनमैन का शव करीब एक घंटे तक पोल पर लटका रहा। इसका पता चलने पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कोतवाली पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर पोल से शव को नीचे उतारा तो उसका सिर भी धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
ऐसे हुआ हादसा
बसा टीकरी गांव का रहने वाला विक्रम (43) पुत्र अमरपाल मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे स्थानीय लाइन शट डाउन लेने के बाद विद्युत पोल पर चढ़कर एक मकान की लाईन ठीक कर रहा था। बताया कि तभी लाइनमैन ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया और पोल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसे देख वहां से गुजर रहे सेंकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी होने पर पुलिस और ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाईटेंशन लाइन का शट डाउन लेकर शव नीचे उतारने में जुट गए। लाइनमैन पोल पर करीब साढ़े दस बजे चढ़ा था और तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे जेसीबी मशीन के सहारे काफी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा गया। शव नीचे उतारते समय लाइनमैन का सिर धड़ से अलग हो गया।
हादसा देख दंग रह गए लोग, मची चीख पुकार
पांडव मार्ग पर तकिया वाली मस्जिद के पास खंभे पर चढ़े संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत होता देख सैंकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जो हादसा देख दंग रह गए और वहां चींख पुकार भी बची। लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया। बाद में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा। हाइटेंशन लाइन का करंट लगने से मौत होने के बाद वहां जमा हुई सैंकड़ों लोगों की भीड़ वीडियो बनाने में जुट गई। जिसके चलते पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी और लोगों की भीड़ को हटाकर जेसीबी मशीन मंगाकर शव नीचे उतरवाया।
पॉलिसी के तहत पांच लाख की मदद मिली
संविदा लाइनमैन की मौत होने के बाद उसकी पत्नी रितु और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे। जहां साथी कर्मचारियों ने लाइनमैन के परिवार की मदद की मांग उठाई। जिसमें विद्युत विभाग की तरफ से लाइनमैन के परिवार को पॉलिसी के तहत पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
12 साल से तैनात था संविदा लाइनमैन
बसा टीकरी गांव का रहने वाला संविदा लाइनमैन पिछले 12 साल से बागपत में विद्युत विभाग में काम कर रहा था। जो पहले भी विद्युत लाइन पर काम करते समय करंट की चपेट में आ गया था। जिसमें ठीक होने के बाद वह फिर से काम पर लौट आया था। इस दुर्घटना के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी अमर सिंह ने कहा कि संविदा लाइनमैन की पोल पर काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। जिसे पॉलिसी के तहत परिजनों को पांच लाख रुपये की मदद दिलाई जाएगी।