गोकशी के आरोपी को 6 माह के लिए किया गया बदर, जिला में दिखाई देने पर होगी कार्रवाई, पुलिस अलर्ट

बागपत : गोकशी के आरोपी को 6 माह के लिए किया गया बदर, जिला में दिखाई देने पर होगी कार्रवाई, पुलिस अलर्ट

गोकशी के आरोपी को 6 माह के लिए किया गया बदर, जिला में दिखाई देने पर होगी कार्रवाई, पुलिस अलर्ट

Tricity Today | प्रशासन अलर्ट

Baghpat : आगामी त्योहारों के चलते जिला प्रशाशन और पुलिस अलर्ट हो गयी है। असामाजिक तत्वों और गोकशी के आरोपी के खिलाफ जनपद में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम राजकमल यादव ने शहर के गोकश को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। बागपत कोतवाली पुलिस ने शहर में मुनादी करते हुए इसकी घोषणा की है। 

गोकशी के चल रहे है कई मुकदमें
आपको बता दें कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम राजकमल यादव ने पुलिस की आख्या रिपोर्ट के आधार पर बागपत जनपद के पुराना कस्बे के रहने वाले नईम पुत्र यामीन को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। नईम आपराधिक प्रवृति का युवक है। उसके खिलाफ बागपत कोतवाली पर गोकशी के कई मुकदमें दर्ज है। 

सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी 
कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने पुराने कस्बे में मुनादी करते हुए नईम के जिला बदर होने की घोषणा भी दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि यदि छह माह की अवधि के दौरान नईम बागपत की सीमा में दिखाई दिया, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.