सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाल रहे भिक्षा यात्रा

बागपत में दीपांकर महाराज बोले- सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाल रहे भिक्षा यात्रा

सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाल रहे भिक्षा यात्रा

Tricity Today | शबगा गांव पहुंची भिक्षा यात्रा

Baghpat News : छपरौली चुंगी से शबगा गांव पहुंची भिक्षा यात्रा का जोर शोर से स्वागत किया गया। यहां भिक्षा यात्रा लेकर पहुंच अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरू दीपंकर महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह भिक्षा यात्रा तय करेगी कि राम चरित मानस जलाने वाला बड़ा या राम चरित मानस को घर घर पहचाने वाला है। हिन्दू संगठनों द्वारा ध्यान गुरू दीपंकर महाराज का जोरदार स्वागत किया गया। 

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपंकर महाराज ने कहा कि ये यात्रा जातीयों में विभाजित सनातनियों को जोड़ने की यात्रा है, जब आप जातियों में बांट दिए जाते हो तो बूंद भर रह जाते हो लेकिन जब आप हिन्दू होते हो तो सो करोड़ होते हो। जब तक आप एक है, तब तक सुनामी जैसे वेग हैं और जब आप बटने लगते है तो नुक्कड़, गलियों में कटने लगते हैं।

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु ने कहा कि ये भिक्षा यात्रा ये भी तय करेगी कि राम चरित मानस को जलाने वाला बड़ा या राम चरित को घर घर पहुंचाने वाला बड़ा है। इस दौरान हिन्दू संगठनों के जय घोष के साथ भिक्षा यात्रा में रास्ते भर सनातन की जय हो जैसे नारे गूंजते रहे। जगह-जगह लोगों ने यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच से युवा जिला अध्यक्ष अंकित बडोली, नितिन जैन, मधुसूदन शास्त्री, अमन गुप्ता आदि शामिल रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.