सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, बैंक से पैसे लेकर लौट रही थी घर

बागपत : सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, बैंक से पैसे लेकर लौट रही थी घर

सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, बैंक से पैसे लेकर लौट रही थी घर

Tricity Today | घटनास्थल

Baghpat : बैंक से रुपए निकालकर वापस लौट रही महिला को राष्ट्र वंदना चौक पर हाईवे पार करते समय कैंटर ने कुचल दिया। जिसमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने चालक और हेल्पर को ‌पकड़ लिया।

मौके पर ही मौत
अहैड़ा गांव निवासी मनोज ने बताया कि उसकी मां कृष्णो देवी और पत्नी प्रेमचंद शुक्रवार को गांव से स्टेट बैंक आफ इंडिया में रुपये ‌निकालने के लिए आई थी। बैंक से रुपये निकालने के बाद दोपहर करीब दो बजे उसकी मां कृष्णो देवी वापस लौटने लगी। तभी जैसे ही राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंची और हाईवे पार करने लगी। तभी दिल्ली की तरफ से आ रही सामान से लदी एक कैंटर ने उसकी मां कृष्णो देवी को कुचल दिया। जिसमें उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई।

भीड़ ने कैंटर को पकड़ा
हादसे के बाद चालक कैंटर लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस और लोगों की भीड़ ने कैंटर को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कैंटर चालक और उसके हेल्पर को हिरासत में ले लिया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कैंटर चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.