हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से परिवार झुलसा, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, बेटी की हालत गंभीर

बागपत : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से परिवार झुलसा, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, बेटी की हालत गंभीर

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से परिवार झुलसा, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, बेटी की हालत गंभीर

Tricity Today | घायल बच्ची

Baghpat News : बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव मे खेतो में चारा लेने गया परिवार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा गया। जिसमे पति, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में तीनों अस्पताल में भर्ती।

बेटी की हालत गंभीर
क्षेत्र के गांव दत्तनगर निवासी आत्माराम अपनी बेटी वह पत्नी के साथ सुबह करीबन 6:00 बजे पशुओं के लिए खेतों में चारा लेने गया था। जैसे ही किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा लेकर चला आगे से हाईटेंशन की तार जो लाइन करीबन 6 महीने से बहुत नीचे लटकी हुई है उसकी चपेट में आ गए। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। किसान का कहना है कि इस लाइन की कई बार बिजली विभाग से शिकायत की है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

"जल्द ही लाइनों को ठीक करा दिया जाएगा"
जेई तेज प्रताप का कहना है कि अभी हमारी 10 दिन पहले नई पोस्टिंग हुई है। लाइनों को दिखाया जा रहा है। जल्द ही लाइनों को ठीक करा दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.