यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से सांसद और डीएम ने किया संवाद, नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई

बागपत : यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से सांसद और डीएम ने किया संवाद, नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई

यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से सांसद और डीएम ने किया संवाद, नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई

Tricity Today | विद्यार्थियों से सांसद और डीएम ने किया संवाद

Baghpat : रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भारतीय छात्र ऑपरेशन गंगा के तहत हजारों की संख्या में भारत पहुंच चुके हैं। ऐसे में बागपत के निवासी कई छात्र भी में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे थे। जो युद्ध के दौरान वापस वतन आ चुके हैं। सांसद सतपाल सिंह और जिलाधिकारी राजकुमार यादव ने शनिवार को छात्रों और उनके माता-पिता से मुलाकात की है।

छात्रों के परिजनों से मुलाकात
सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व डीएम राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में यूक्रेन से वापस लौटे बागपत के 23 छात्रों और उनके माता-पिता से मुलाकात की और उनसे पढ़ाई संबंधित जानकारी प्राप्त की और उन्हें शिक्षा के संबंध में और  प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में टिप्स दिए। 

समस्या का होगा सावधान
सांसद ने कहा जो छात्र यूक्रेन से लौटे हैं और पढ़ाई संबंधित कुछ समस्या हो रही है तो वे अपनी समस्या दे सकते हैं, जिससे कि भारत सरकार द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,डिप्टी कलेक्टर पूजा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.