एक दर्जन से अधिक ओयो में छापेमारी, प्रेमी जोड़ों में मची भगदड़, होटलों में जड़ा ताला

बागपत से बड़ी खबर : एक दर्जन से अधिक ओयो में छापेमारी, प्रेमी जोड़ों में मची भगदड़, होटलों में जड़ा ताला

एक दर्जन से अधिक ओयो में छापेमारी, प्रेमी जोड़ों में मची भगदड़, होटलों में जड़ा ताला

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Bagphat : लखनऊ में होटल में आग लगने से कई लोगों के मरने की घटना के बाद प्रशासन और प्राधिकरण ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। विकास प्राधिकरण की टीम ने नक्शा पास कराए बिना और रजिस्ट्रेशन नहीं होने के बावजूद चल रहे होटलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को गठित की गई टीमों ने ऐसे ओयो होटलों को सील कर दिया हैं। छापेमारी के दौरान प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

इन होटलों पर छापामारी
बागपत में मेरठ रोड, दिल्ली रोड और बड़ौत रोड और शहर के अंदर कई होटल हैं। इन होटलों पर छापामारी की गई। जांच टीम ने नक्शा और रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर कई ओयो संचालक पर कार्रवाई की हैं। इस दौरान टीम ने कई जोड़ों को भी पकडा, उनके आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी देखे गए। इसी तरह डीएम राजकमल यादव के आदेश पर प्राधिकरण के सहायक अभियंता अरविंद शर्मा की टीम ने नैथला मोड़ पर स्टार होटल, गुफा मंदिर के पास हाईवे किंग होटल और ओयो में छापा मारा। जहां टीम ने खामी पाए जाने पर होटलों को सील कर दिया।

पुलिस ने जप्त किए रजिस्टर
सीओ और एसडीएम पुलिस टीम लेकर सीएसची के पास पहुंचे तो यहां स्थित ओयो होटल में युवक और युवती मिले। पुलिस को देखते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने होटल खाेलने के लिए लाइेसेंस आदि अभिलेख देखने चाहे, जो संचालक नहीं दिखा सका। दूसरे कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया। पुलिस ने वहां रखे कई रजिस्टर जब्त कर लिए। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर सूचना मिलने पर संचालक होटल पर ताला लगाकर फरार हो गए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.