Tricity Today | बिजली घर का सोमेंद्र तोमर ने किया निरीक्षण
Baghpat : शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए। इस दौरान मंत्री ने रास्ते में आते समय डौला बिजली घर का द्वारा किया। जहां खामी पाए जाने पर आला अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत आती है तो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
निगम में हुए घोटाले की जांच
ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि ऊर्जा निगम में हुए घोटाले की जांच कराई जा रही है। जांच में अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ने मंत्री ने कहा कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली जर्जर विद्युत लाइनों को जल्द बदल दिया जाएगा। बिजली लाइनों की तार टूटने का मामला संज्ञान में आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।
रोजाना 90 शिकायतों का निस्तारण : मंत्री
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 12 से 19 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष समाधान दिवस में उपकेंद्रों पर रोजाना 90 शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली उत्पादन ज्यादा करने के लिए इकाईयों में बढ़ोतरी हो रही है तो अन्य व्यवस्थाएं बेहतर की जा रहीं हैं। हमारी सरकार जनता की समस्याओं के संविधान के लिए ही बनी है।
भविष्य में 100 प्रतिशत फ्री मिलेगी बिजली : तोमर
सोमेंद्र तोमर ने कहा कि किसानों को 50 फीसदी बिजली पहले से ही फ्री दी जा रही है और भविष्य में 100 प्रतिशत फ्री कर दी जाएगी। यह किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि खेतों में नलकूपों पर मीटर लगाने का उद्देश्य सिर्फ भार की जांच करना है। उससे किसानों के सामने ज्यादा बिल वाली समस्या नहीं होगी।