Baghpat news : किसान यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जून को तहसील में पंचायत होगी। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। चुनाव से घोषणा की थी कि बिजली फ्री दी जायेगी, लेकिन अब नलकूपों पर मीटर लगाये जा रहे हैं।
सरकार बना रही बिजली बिल जमा करने का दबाव
बागपत जनपद की बड़ौत तहसील क्षेत्र के कोताना रोड पर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजपाल चौधरी के आवास पर पदाधिकारी एकत्रित हुए। बिजली समस्या, नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने, सोने की बिजली समस्या, गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की समस्या पर विचार किया गया। वक्ताओं ने बताया कि सरकार बिजली के बिल जमा करने का दबाव बना रही है, जबकि अभी 2021-22 का भुगतान भी बकाया है।
नलकूपों पर लगाये जा रहे हैं मीटर
गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा तो किसान बिजली बिल किस प्रकार जमा करे? सरकार ने चुनाव से घोषणा की थी कि बिजली फ्री दी जायेगी, लेकिन अब नलकूपों पर मीटर लगाये जा रहे हैं। अवारा पशुओं ने किसाने की फसलों को तबाह कर दिया है। इन सभी मुद्दों पर किसान यूनियन अब सरकार को घेरने का कार्य करेगी। निर्णय लिया गया कि 15 जून को बड़ौत तहसील में पंचायत होगी जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।