Tricity Today | भाजपा जिलाध्यक्ष और बेसिक शिक्षा अधिकारी
Bulandshahr : भारतीय जनता पार्टी के नेता इस समय गाली देने और बदतमीजी करने के मामले में मशहूर होते जा रहे हैं। अभी नोएडा का मामला शांत नहीं हुआ है और पड़ोसी जिले बुलंदशहर में नया मामला सामने आया है। आरोप है कि बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर में घुसकर बदतमीजी की है। यह पूरा मामला एडमिशन को लेकर हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर में घुसकर एडमिशन ना होने पर बदतमीजी की। जिसके बाद पीड़ित बीएसए ने मामले की शिकायत बुलंदशहर के जिलाधिकारी (डीएम) से की है और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत हैं। मेरे पास कोई सुरक्षा भी नहीं है, ऐसी स्थिति में मैं क्या करूं?
17 अगस्त सुबह की घटना
बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए कहा, "बीते 17 अगस्त 2022 की सुबह करीब 11:30 बजे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया बुलंदशहर में स्थित मेरे आवास पर 8-10 गुंडों को लेकर आए। मैंने जिलाध्यक्ष को नमस्कार किया और बैठने के लिए निवेदन किया, लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोध को नजरअंदाज करके मुझे अमर्यादित भाषा ने कहा, "तू यह बता कि मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहा है।" मैंने उनसे बोला- सर 2 से 3 दिन तक नहीं तबीयत खराब थी। जिसके बाद जिलाध्यक्ष आगबबूला होकर मुझसे कहने लगे कि तेरी तबीयत 2 मिनट में सही कर देता हूं।"
आरटीई के तहत एडमीशन को लेकर की बदतमीजी
वीके शर्मा ने डीएम को पत्र लिखते हुए आगे कहा, "इतनी ही देर में अनिल सिसोदिया के साथ आए गुण्ड़ों में से एक ने मुझे मेरे कार्यालय से जारी आरटीई के तहत एडमीशन से सम्बन्धित पत्र की छाया प्रति मेरे हाथ में दी और जिलाध्यक्ष ने कहा कि तू ये बता कि एडमीशन करायेगा या नहीं। मैंने कहा- सर में पूरा प्रयास करूंगा, इस वार्ता पर अनिल सिसोदिया बोले कि प्रयास नहीं तू केवल इतना बता कि एडमीशन करायेगा या नहीं? मैंने कहा सर ये पत्र विद्यालय को मैंने ही तो लिखा है। एडमीशन के लिए इस वार्ता के पश्चात अनिल सिसोदिया आग बबूला हो गए। जब ज्यादा बत्तमीजी करने लगे तो मैंने कहा कि सर आप मेरे साथ बतमीजी कर सकते है, लेकिन मैं विद्यालय वालों के साथ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही ही कर सकता हूं। मैं आपकी तरह विद्यालय वालों के साथ बत्तमीजी नहीं कर सकता।"
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम को बताई अपनी उपलब्धि
पीड़ित ने आगे कहा, "मेरे साथ असंसदिय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दवाब में मुझसे जबरदस्ती एडमीशन कराए जाने का आश्वासन लेकर जिलाध्यक्ष उन सभी गुण्डों के साथ मेरे आवास से रवाना हुए।" बीएसए ने डीएम को बताया, "मैंने 2 जुलाई 2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलन्दशहर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण की तिथि को जनपद बुलन्दशहर बेसिक शिक्षा की प्रदेश की मेरिट में 10 सबसे खराब परफार्मेस वाले जनपदों में था। आपके मार्गदर्शन में मेहनत करके मात्र 1.25 माहत्य अपना जनपद मेरिट में प्रदेश में सबसे खराब परफार्मेंस वाली सूची से निकलकर मध्य में 26 से 50 आ गया है। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारा जनपद आगामी 02 माह में प्रदेश में टॉप 10 में होगा।"
डीएम से मांगा मार्गदर्शन
बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा, "मैं अपने आवास पर अपने परिवार के साथ रहता हूं। आवास पर आकर इस तरह की असंसदीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा इस तरह का व्यवहार मेरे साथ किया गया है। अनिल सिसोदिया के इस अशोभनीय और अमयोदित व्यवहार से मेरी पत्नी और मेरी बेटी अत्यन्त भयभीत है। मेरे पास सुरक्षा नहीं है। ऐसी स्थिति में मेरी मार्गदर्शन करने की कृपा करें कि मैं क्या करूं?
अनिल सिसोदिया का बयान
इस मामले में हमारी "ट्राईसिटी टुडे" टीम ने बुलंदशहर के भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। जिस लेटर को उन्होंने वायरल किया है, वो अभी तक गाजियाबाद के डीएम तक नहीं पहुंचा है।"