डीएम ने लगाई झाड़ू, आयुक्त ने पेंटिंग कर दिया संदेश

बुलंदशहर में स्वच्छता पखवाड़ा : डीएम ने लगाई झाड़ू, आयुक्त ने पेंटिंग कर दिया संदेश

डीएम ने लगाई झाड़ू, आयुक्त ने पेंटिंग कर दिया संदेश

Tricity Today | बुलंदशहर में स्वच्छता पखवाड़ा

Bulandshahr News : 'एक तारीख एक घंटा, एक साथ आएं सभी' स्वच्छता कार्यक्रम के बाबत लोगों को जागरूक करने के लिए खुद डीएम सीपी सिंह ने झाड़ू लगाई और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने स्वच्छता अभियान के तहत वाल पेंटिंग कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद सभी को सामूहिक रूप से साफ सफाई की शपथ दिलाई गई।  ये है पूरा मामला
एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका स्लोगन 'एक तारीख एक घंटा एक साथ आएं सभी' रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. रहीं। सुबह ही सारा प्रशासनिक अमला गुलावठी पहुंच गया। वहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार पर स्वच्छता अभियान को लेकर पेंटिंग बनाई जा रही थी, जिसको देखते हुए स्वयं मंडलायुक्त ने ब्रश पकड़ा और पेंटिंग करनी आरम्भ कर दी। वहीं, जैनपुर गांव के पास डीएम ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
 
आमजन को दिलाई शपथ
कार्यक्रम में अधिकारियों समेत आमजन को साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई गई। बाद में बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बेटियों को समान शिक्षा व लिंग भेद ना करने की भी शपथ दिलाई गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.