कलक्ट्रेट में बाबू का रुपये लेते वीडियो वायरल, डीएम ने बैठाई जांच

बुलंदशहर से बड़ी खबर : कलक्ट्रेट में बाबू का रुपये लेते वीडियो वायरल, डीएम ने बैठाई जांच

कलक्ट्रेट में बाबू का रुपये लेते वीडियो वायरल, डीएम ने बैठाई जांच

Tricity Today | कलक्ट्रेट में बाबू रुपये लेते हुए

Bulandshahr : कलक्ट्रेट में एक बाबू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी से रुपये लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। मात्र चार सैकेंड के वीडियो ने खलबली मचा दी है। उधर, मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने जांच एडीएम को सौंप दी है।
 
क्या है पूरा मामला
 सोशल मीडिया पर मंगलवार को मात्र चार सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो कलक्ट्रेट के कमरा नंबर पांच का बताया जा रहा है। जहां पर न्याय सहायक (जे. बाबू) के पद पर तैनात अजय शर्मा किसी से रुपये लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी भी खड़ी दिखाई दे रही है। सारा दिन कलक्ट्रेट में वीडियो को लेकर चर्चा रही। किसी ने कहा कि कोई चाय वाला था जो चाय के बचे हुए रुपये वापस कर रहा था तो किसी ने कुछ कहा। लेकिन, वीडियो में रुपये देते हुए जो हाथ दिखाई दे रहा है वह भी किसी पुलिसकर्मी का ही है। मामला डीएम के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल बाबू को पटल से हटाकर मामले की जांच एडीएम प्रशासन को सौंप दी है।

क्या बोले डीएम
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, बाबू को पटल से हटा दिया गया है। जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.