Tricity Today | निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर चौकीदार की हत्या
Bulandshahr News : सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में लूट के विरोध पर एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने चौकीदार सुभाष शर्मा के सिर पर प्रहार कर हत्या की है। पेट्रोल पंप से बदमाश क़रीब 30 किलो सरिया, वेल्डिंग मशीन और एक बैटरी लूट ले गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डॉग स्क्वाड की ली मदद, पर नहीं लगा सुराग
सिकंदराबाद अलीगढ़ मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर 55 वर्षीय सुभाष शर्मा रात में चौकीदारी करते थे। निर्माणधीन पेट्रोल पंप के मुनीम योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो वहां चौकीदार सुभाष शर्मा मृत अवस्था में पड़े थे। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों, पुलिस और पेट्रोल पंप के मालिक राजकुमार को दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड बुलाकर हत्यारों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।