Tricity Today | क्राइम ब्रांच ने पांच नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया
Faridabad News : हरियाणा सरकार के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने पांच नाबालिंग बच्चों को रेस्क्यू किया। टीम ने बच्चों के जीवन को सही दिशा दिखाने और उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।
पांच से 12 साल है रस्क्यू किए गए बच्चों की उम्र
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने सेक्टर-15 एरिया की झुग्गी और बीपीटीपी एरिया की झुग्गी से पांच नाबालिंग बच्चे को भीख मांगते व कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया है। जिसमें बच्चों की उम्र 12 वर्ष, 8 वर्ष, 9 वर्ष, वर्ष 6 और एक की उम्र 5 वर्ष है। पांचों बच्चों का नाम, पता पूछ कर सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार इनके परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और हिदायत देते हुए सकुशल बच्चों को उनके हवाले किया गया। बच्चों के परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट का तहे दिल से धन्यवाद किया है।