Jhansi News : झांसी में दिन निकलते ही आधा दर्जन नामी बिल्डरों के होस उड़ा गए। सुबह-सुबह इन्कम टैक्स ने बिल्डरों के घर पर छापा मारा। जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। इन्कम टैक्स की टीम ने दस्ताबेज को खगालना शुरू कर दिया है। इनमें पूर्व सपा एमएलसी श्यामसुंदर यादव के भाई विशन सिंह भी शामिल हैं।
इन बिल्डरों के यह मारा छापा
आपको बता दें कि सिविल लाइन्स निवासी वीरेंद्र राय बुंदेलखंड के बड़े बिल्डर्स में शुमार हैं। उनके कई होटल, स्कूल और मॉल्स हैं। आज सुबह टीम ने उनके नवाबाद क्षेत्र स्थित आवास पर धावा बोल दिया। दबे पांव पहुंची टीम ने किसी के भी घर आने और जाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल और अरोरा आदि बिल्डर्स के घर भी छापेमारी जारी बताई गई है। कोई अधिकारी अब तक अधिकृत बयान देने आगे नहीं आया है।