बंद हो गया 2000 का नोट, आपके पास है तो अपनाए यह रास्ता

काम की खबर : बंद हो गया 2000 का नोट, आपके पास है तो अपनाए यह रास्ता

बंद हो गया 2000 का नोट, आपके पास है तो अपनाए यह रास्ता

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

New Delhi : 'नोटबंदी' वर्ष 2016 में हुई थी। उस समय 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करके नए सिरे से 500 का नोट और नया 2000 रुपए का नोट लॉन्च किया था। अब फिर बड़ा बदलाव आरबीआई ने किया है। आरबीआई ने शुक्रवार को जानकारी सार्वजनिक करते हुए बताया कि अब देश में 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है। इसके साथ ही आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को जमा करने की अंतिम तारीख भी दे दी है।

अगर आपके पास 2000 का नोट है क्या करें
आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपए के नोट बंद हो गए हैं, लेकिन अगर आपके पास हैं तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपए का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है, लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि अभी आरबीआई ने 30 सितम्बर तय की है।

2019 में प्रिंटिंग मशीन बंद हुई
आपको बता दें कि 2000 रुपए का नोट आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपए को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटों को लाया गया था। उसके बाद वर्ष 2019 में 2000 रुपए के नोट छपने की प्रिंटिंग मशीन बंद हो गई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.