बुधवार को पुरे एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा है। एनसीआर के ज्यादातर शहर ऑरेंज और यलो जोन में रहे है। प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की एक्यूआई 293 दर्ज की गई है।
इसके आलावा गाजियाबाद की एक्यूआई 291, दिल्ली की एक्यूआई 276, नोएडा की एक्यूआई 272, बागपत की एक्यूआई 242, बुलंदशहर की 283, हापुड़ की एक्यूआई 114, फरीदाबाद की एक्यूआई 276, गुरुग्राम की एक्यूआई 22, आगरा की एक्यूआई 283, बल्लभगढ की एक्यूआई 184, भिवानी की एक्यूआई 130 और मेरठ की एक्यूआई 254 दर्ज की गई है।
नोएडा प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से ग्रेप लागू है। उप्रदूषण विभाग वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई योजनाएं चला रहा है। वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ने करवाई करके 7 लाख रुपए से ज्यादा का अर्थदंड लगाया है।