दिल्ली जाने से पहले मिनिमम स्पीड जान लें, वरना कट सकता है चालान, पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

बड़ी खबर : दिल्ली जाने से पहले मिनिमम स्पीड जान लें, वरना कट सकता है चालान, पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

दिल्ली जाने से पहले मिनिमम स्पीड जान लें, वरना कट सकता है चालान, पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

Google Image | Symbolic Photo

दिल्ली की यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सत्यवान गौतम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसमें ट्रैफिक नियमों और गति को लेकर नए निर्देश दिए है। बीते 8 जून से इसे लागू कर दिया है। इसमें वाहनों की न्यूनतम स्पीड और अधिकतम स्पीड तय की गई है। 8 जून से लागू नए आदेश के मुताबिक रिहाइशी इलाकों, बाजारों, सर्विस रोड, सर्विस लेन की सभी सामान्य सड़कों पर 30 किमी प्रति घंटे की न्यूनतम स्पीड तय की गई है।

इन मार्गों पर न्यूनतम रफ्तार की सीमा 70 किमी प्रति घंटे रहेगी – 
  1. राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर परेड रोड/गुड़गांव रोड क्रॉसिंग से दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर, 
  2. डीएनडी फ्लाइओवर - मयूर विहार लिंक रोड 
  3. एनएच 44 पर सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर
  4. नोएडा टोल रोड
  5. शालीमार बाग बायपास रोड 
  6. एनएच 9 पर मिलेनियम पार्क से गाजीपुर बॉर्डर 
  7. एनएच 9 पर घेवरा क्रॉसिंग से टिकरी बॉर्डर
  8. नॉर्दर्न एक्सेस रोड पर रेड लाइट एनएसजी से नॉर्दर्न एक्सेस रोड के टी पॉइंट और सेंट्रल स्पाइन
  9. सेंट्रल स्पाइन रोड पर महिपालपुर चौक से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन तक
इन मार्गों पर न्यूनतम रफ्तार की सीमा 60 किमी प्रति घंटे रहेगी – 
  1. एनएच 44 पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से मुकरबा चौक
  2. बारापुल्ला नाला रोड पर सराए काले खां से अरबिंदो मार्ग क्रॉसिंग
  3. रिंग रोड पर चंदगी राम अखाड़ा से आईएसबीटी होते हुए आजादपुर फ्लाइओवर
  4. राजघाट, आईटीओ, सराए काले खां, आश्रम चौक, एम्स, धौला कुआं/नरायणा, पंजाबी बाग
  5. आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल फ्लाइओवर से मुनरिका होते हुए ओलफ पाम मार्ग एनएच 8 क्रासिंग
  6. आउटर रिंग रोड पर पीरागढ़ी होते हुए डिस्ट्रिक सेंटर जनकपुरी
  7. मुकरबा क्रॉसिंग होते हुए बुराड़ी क्रॉसिंग से चंदगी राम अखाड़ा तक
  8. पुश्ता रोड पर नोएडा बॉर्डर से अक्षरधाम फ्लाइओवर होते हुए न्यू गीता कॉलनी ग्रेड सेपरेटर
  9. रेडिसन रोड पर रेडिसन होटल के टी पॉइंट से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन 
  10. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल दो पर टर्मिनल 2 रोड के टी पॉइंट और सेंट्रल स्पाइन से टर्मिनल 2
इन मार्गों पर न्यूनतम रफ्तार की सीमा 50 किमी प्रति घंटे रहेगी – 
  1. एनएच 44 पर मुकरबा चौक से आजादपुर चौक
  2. रिंग रोड पर आजादपुर से मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप
  3. मॉल रोड होते हुए चंदगी राम अखाड़ा तक
  4. एनएच 9 पर पंजाबी बाग से घेवरा क्रॉसिंग 
  5. रिंग रोड, और आउटर रिंग के बीच के सभी आर्टेरियल रोड, 
  6. आउटर रिंग रोड के बाहर, रिंग रोड के अंदर और पूरे ट्रांस यमुना एरिया की सड़कों पर

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.