Ghaziabad News : भोजपुर थानाक्षेत्र के कल्छीना गांव निवासी मेहताब पुत्र तैमूर के द्वारा अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो से छेड़छाड़ करने के बाद अपलोड कर दी। इस वीडियो के वायरल होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आठ सेकंड की रील हुई वायरल
कल्छीना निवासी मेहताब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो को एआई की मदद से एडिट किया और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देखा तो भोजपुर थाने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। एसीपी ने ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी मेहताब पुत्र तैमूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में एसआई राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।