Delhi News : दिल्ली में चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले ही सियासी माहौल गरमा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए एक नया अभियान शुरू किया है, जिसमें 'आप' को 'आप-दा' करार दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर तक चुनावी तारीखों की घोषणा की संभावना है, जिसके बाद राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है। बीजेपी का यह 'आप-दा' अभियान आने वाले दिनों में कितना असर दिखाता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
झीलों में तब्दील हो जाती है दिल्ली
दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा करते हुए केजरीवाल सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि पिछले दस वर्षों में दिल्ली की स्थिति बिगड़ती जा रही है। बीजेपी ने मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बारिश के दौरान राजधानी झीलों में तब्दील हो जाती है और सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यह तय करना मुश्किल है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें।
मोहल्ला क्लीनिक को बताया मौत का क्लीनिक
विपक्षी दल ने मोहल्ला क्लीनिक को 'मौत का क्लीनिक' बताते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। पीने के पानी की कमी को लेकर भी सत्तारूढ़ दल को घेरा। बीजेपी का आरोप है कि शिक्षा के नाम पर भी 'आप' सरकार ने जनता को धोखा दिया है।