CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 4 लोगों की हुई मौत

बड़ी खबर : CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 4 लोगों की हुई मौत

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 4 लोगों की हुई मौत

Google Image | हेलीकॉप्टर क्रैश

New Delhi : तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को हादसा हो गया। सेना का एक हेलीकॉप्टर यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। जिसमें भारतीय चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनके परिवार के होने की पुष्टि हुई है। सेना रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की खबर ट्विटर पर साझा की है। जानकारी मिल रही है की यह हादसा खराब मौसम होने के वजह से हुआ है।

वायुसेना ने ट्विटर पर लिखा
“सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।”  
  खबर के मुताबिक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिपिन रावत जा रहे थे। एयरफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह चौपर Mi-17 सीरीज का था, जो सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे की वजह की जांच का आदेश एयरफोर्स की ओर से दिया गया है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.