Bijnor News : फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस बाबत अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 15 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम रामजीवाला निवासी बिशारत पुत्र अब्दुल मजीद ने कहा कि शाहिद हसन पुत्र सादिक देहलवी निवासी मक्का सीएचएस अंधेरी वेस्ट मिल्लत नगर मुंबई, महाराष्ट्र का निवासी है। वह फिल्म बनाने व शूटिंग करने का कार्य करता है। आरोपी का ग्राम रामजीवाला में आना जाना है। उसने बिशारत को झांसा दिया कि वह गांव में फिल्म स्टूडियो बना रहा है। तुम भी उसमें पैसा लगा लो अच्छी आमदनी होगी। आपके बच्चों को भी फिल्मों में रोल दिला दूंगा। बिशारत ने उस पर विश्वास करते हुए ग्रामीणों के समक्ष नगद 15 लाख रुपये दे दिए।
अब तक न स्टूडियो बना और न रुपए लौटाए
आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए पैसों के एवज में 15 लाख रुपये का चेक दे दिया। लेकिन, आरोपी ने अभी तक न तो गांव में फिल्म स्टूडियो बनाया और न ही पैसे वापस लौटाए। पैसों के लिए दबाव बनाने पर दोनों ने घर के अंदर लात घूंसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।