सीआईपीएल फाउंडेशन ने किया योग शिविर का आयोजन, नोएडा के पुलिस थानों में योगा मैट और टी-शर्ट दिए

International Yoga Day : सीआईपीएल फाउंडेशन ने किया योग शिविर का आयोजन, नोएडा के पुलिस थानों में योगा मैट और टी-शर्ट दिए

सीआईपीएल फाउंडेशन ने किया योग शिविर का आयोजन, नोएडा के पुलिस थानों में योगा मैट और टी-शर्ट दिए

Tricity Today | सीआईपीएल फाउंडेशन ने योग शिविर का आयोजन किया

Delhi/Noida : विश्व योग दिवस के अवसर पर सीआईपीएल (CIPL) फाउंडेशन ने मंगलवार को शहर के कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन कराया। दिल्ली में CIPL फांउडेशन की और से दिल्ली बीजेपी मुख्यालय के साथ योग शिविर का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय पार्क में किया गया। यहां उपस्थित सभी योग साधकों को सीआईपीएल फाउंडेशन के योग शिक्षकों ने योगाभ्यास कराया गया। दिल्ली के ही लोधी गार्डन में सीआईपीएल फाउंडेशन की तरफ से योग शिक्षक कुमारी संगीता और स्नेहा मिरचंदानी ने योगाभ्यास कराया। वहीं, एनडीएमसी की तरफ से आयोजित योग शिविर में सीआईपीएल फाउंडेशन की तरफ से योग गुरु राहुल ने सभी को योगाभ्यास कराया। 

नोएडा के अलग-अलग पुलिस थानों में योगा मैट और टी-शर्ट दिए
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-5 के दमकल केंद्र में सीआईपीएल फाउंडेशन की तरफ से योग गुरु रमाकांत मिश्र ने योग कराया। योग गुरु बृजेश शुक्ला ने सुमित्रा मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया। इसके अलावा सीआईपीएल फाउंडेशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा के अलग-अलग पुलिस थानों में योगा मैट और टी-शर्ट उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर सीआईपीएल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद कुमार संस्था की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की और लोगों को निरोग रखने में सीआईपीएल फाउंडेशन के योगदान व संकल्प को दोहराया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.