9 महिलाओं सहित 11 दबोचे, नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर बनाते थे शिकार 

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : 9 महिलाओं सहित 11 दबोचे, नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर बनाते थे शिकार 

 9 महिलाओं सहित 11 दबोचे, नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर बनाते थे शिकार 

Tricity Today | दिल्ली पुलिस टीम ने 9 महिला टेलीकॉलर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया

New Delhi (Sachin) : दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का दिल्ली साइबर सेल ने छापा मारकर खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने 9 महिला टेलीकॉलर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो मुख्य संचालक है। आरोपी बैंकों में नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस टीम ने मौके से 22 मोबाइल 28 सिम कार्ड चार पासबुक दो लैपटॉप और एटीएम कार्ड बरामद किया है।

साइबर पोर्टल पर मिली थी ठगी की शिकायत
डीसीपी गुरइकबाल सिंह के अनुसार कुछ दिनों पहले साइबर टीम को साइबर पोर्टल पर मिली शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि उन्होंने गूगल पर नौकरी के लिए सर्च किया था। इस दौरान उनके सामने एक विज्ञापन आया। जिसमें बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। इसके बाद पीड़ित ने विज्ञापन पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया। उनकी बात एक टेलीकॉलर से हुई।  टेलीकॉलर युवती ने पीड़ित की बात निखिल नामक एक युवक से कराई। निखिल ने उन्हें बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। आरोप है कि इसके बाद निखिल ने रजिस्ट्रेशन, कमिशन आदि के रूप में पीड़ित से अपने खाते में 7498 रुपए डलवा लिए। रुपए मिलने के बाद इन लोगों ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया।

आरोपियों के नंबर को ट्रेस करने में जुटी थी पुलिस
शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम तभी से आरोपियों के नंबर को ट्रेस करने में जुटी हुई थी। पुलिस टीम को आरोपियों की लोकेशन के बारे में पता चला, तो पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 7 स्थित एक मकान पर छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस टीम ने मकान में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो मुख्य संचालक इंद्रा एंक्लेव निवासी इमरान और नांगलोई निवासी शिवकुमार समेत 11 टेलीकॉलर को गिरफ्तार किया है। जिनमें से 9 महिला टेलीकॉलर भी है। इसके अलावा पुलिस टीम ने मौके से 22 मोबाइल 28 सिम कार्ड चार पासबुक दो लैपटॉप और एटीएम कार्ड बरामद किया है।

बीमा कंपनियों में काम कर चुके हैं दोनों मुख्य आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों दोस्त हैं। दोनों ने कई बीमा कंपनियों में भी काम किया है। दोनों ने मिलकर ठगी का धंधा शुरू किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी बैंकों में नौकरी दिलाने और विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। आरोपी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलाते थे। फिलहाल पुलिस टीम सभी से पूछताछ करने में जुटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.