Delhi News : चुन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाने वाले दीपक चाहर को आईपीएल आक्शन में नई मंजिल मिल गई है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। चाहर को मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया है। CSK का हिस्सा रह चुके दीपक चाहर चोटों के कारण अक्सर परेशान रहते हैं। हालांकि अब वह मुंबई की तरफ से खेलेंगे, तो देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
पंजाब, मुंबई और चेन्नई ने लगाई बोली
दीपक चाहर के लिए मुंबई ने 2 करोड़ रुपये में बोली लगाई। पंजाब ने तुरंत ही बोली लगा दी। जिससे बोली 3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। चाहर के लिए MI 3.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और पंजाब ने फिर से वापसी की। MI ने कुछ समय लिया और पंजाब ने भी बोली लगाई। बोली 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। MI ने 5.75 करोड़ रुपये तो PBKS ने 6 करोड़ रुपये की बोली लगाई है, लेकिन MI पीछे नहीं हट रही थी। पंजाब ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। MI ने 7.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। दोनों टीमें चाहर को अपने खेमे में लेना चाहती थी। MI ने 7.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और पंजाब बाहर हो गया। इसी बीच CSK ने 8 करोड़ रुपये की बोली लगाई। लेकिन MI दीपक चाहर के लिए अड़े रहे और CSK बाहर हो गई।
अच्छा लग रहा है नई फ्रैंचाइज में जाना
दीपक चाहर के ऑक्शन के बाद कहा कि एक बेहतरीन फ्रैंचाइज से दूसरी फ्रैंचाइज में जाना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि मुंबई स्विंग और मेरी शैली के अनुकूल है और इसमें कुछ सीम मूवमेंट भी है। इसलिए, इस फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनना अच्छा है। फिटनेस के बारे में चाहर बोले कि सब ठीक है। टीम मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसे निभाऊंगा। मैं बस ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। सीएसके में मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम के साथ मैंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है।
मुंबई को खलेगी स्विंग गेंदबाज की कमी
मुंबई को भारतीय स्विंग गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी, लेकिन अब मुंबई के पास चाहर है जो बुमराह और बोल्ट के साथ दमदार साझेदारी कर सकता है। आईपीएल 2024 में चाहर चोटों से परेशान थे, लेकिन अब वह फिर से फिट हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के पहले पांच राउंड खेलकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की। वह वर्तमान में 20 ओवर की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए भी खेल रहे हैं। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में उन्होंने नई गेंद घुमाई और दस ओवर में पांच विकेट लेकर उनकी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया।