चलाएंगे अतिरक्त ट्रेन, प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर सेवा एजेंट रहेंगें तैनात

रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो का खास इंतजाम : चलाएंगे अतिरक्त ट्रेन, प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर सेवा एजेंट रहेंगें तैनात

चलाएंगे अतिरक्त ट्रेन, प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर सेवा एजेंट रहेंगें तैनात

Google Images | दिल्ली मेट्रो

New Delhi News : रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बड़ा अपडेट दिया है। डीएमआरसी ने कहा कि वह रक्षाबंधन पर अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनें चलाएगी। साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर की सुविधा भी देगी।

यात्रियों से किया अनुरोध
दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में कहा- यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट काउंटर पर भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन क्यूआर टिकट खरीदें या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड/स्मार्ट कार्ड ग्राहक सेवा केंद्रों से खरीदें। रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की मदद के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सेवा एजेंट तैनात किए जाएंगे।  डीएमआरसी ने रविवार को कहा कि वह रक्षाबंधन के मौके पर अतिरिक्त स्टैंडबाई ट्रेनें चलाएगी। सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में डीएमआरसी ने लिखा कि वह अतिरिक्त टिकट काउंटरों के जरिए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने की कोशिश करेगी। मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी करेगी।

एक दिन पहले ही बसों में मारामारी नजर आई
इस बार रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को है। ऐसे में एक दिन पहले रविवार को भी लोगों को अवकाश मिल गया। लगातार दो दिन की छुट्टी मिलने की वजह से बड़ी संख्या में लोग एक दिन पहले ही बहनों के पास या बहन अपने भाइयों के पास जाने लगी थीं। आमतौर पर जहां रक्षाबंधन के दिन बसों में भीड़ रहती है। वहीं, रविवार को अवकाश के कारण लोगों ने एक दिन पहले ही सफर करना बेहतर समझा।

रक्षाबंधन पर भद्रा का साया
इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है। इस वजह से सोमवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे के बाद है। ज्योतिषियों की राय में शुभ कार्यों में भद्रा का ध्यान रखना चाहिए। पिछले तीन सालों से रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा के कारण प्रभावित हो रहा है। पिछले साल भी 30 और 31 अगस्त को लेकर असमंजस की स्थिति थी।  इस बार रात के समय भद्रा होने के कारण बहनों को राखी बांधने के लिए दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा। 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले यानी दोपहर 3.04 बजे भद्रा शुरू हो जाएगी जो दोपहर 1.29 बजे तक रहेगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। भद्रा को क्रूर और राक्षसी माना जाता है। रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी बन रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.