एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित, हापुड़ में हालात सुधरे

NCR Air Pollution: एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित, हापुड़ में हालात सुधरे

एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित, हापुड़ में हालात सुधरे

Google Image | गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार को वायु प्रदूषण एक बार फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। गुरुवार को एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। इसका असर गुरुवार की सुबह भी दिखाई दिया। सुबह देर तक अंधेरे जैसी स्थिति बनी रही। लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हुई। गुरुवार को एनसीआर के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई। सभी शहरों में एक्यूआई के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है।

प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर’ के मुताबिक गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया। जबकि, बुधवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 293 था। गुरुवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 318, दिल्ली में एक्यूआई 332 और नोएडा में 272 दर्ज किया गया। गुरुवार को बागपत में एक्यूआई 282, बुलंदशहर में 387, हापुड़ में 114 और फरीदाबाद में एक्यूआई 330 रहा। गुरुग्राम में गुरुवार को एक्यूआई 306, आगरा में 288, बल्लभ गढ़ में 164, भिवानी में 341 और मेरठ में 332 एक्यूआई दर्ज किया गया। 
     
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई 'सामान्य 201 और 300 के बीच एक्यूआई 'खराब, 301 और 400 के बीच एक्यूआई 'बेहद खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर श्रेणी का माना जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.