Delhi-NCR News : दिल्ली-एनसीआर के परिवहन के इतिहास में रविवार का दिन एक नया अध्याय लिखने वाला साबित हुआ। आज RRTS को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का नया कॉरिडोर न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई तेजी देगा। वहीं, इस प्रोजेक्ट ने देश की पहली और सबसे तेज दौड़ने वाली रीजनल रैपिड रेल को रफ्तार दी है। आज हम जानेंगे इस प्रोजेक्ट की विशेषताएं।
40 मिनट में तय करेगी दूरी
राजधानी में पहली बार प्रवेश करने वाली नमो भारत ट्रेन अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक की 55 किलोमीटर की दूरी मात्र 40 मिनट में तय करेगी। इस नए 13 किलोमीटर के कॉरिडोर की विशेषता यह है कि इसमें 6 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड रहेगा। आने वाले समय में जब यह कॉरिडोर पूरी तरह से चालू हो जाएगा।यह 82 किलोमीटर की दूरी को कवर करते हुए, 25 स्टेशनों के साथ रीजनल कनेक्टिविटी का एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।
आनंद विहार स्टेशन पर दिया विशेष ध्यान
प्रोजेक्ट के प्रमुख अट्रैक्शन पॉइंट आनंद विहार स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए गाजीपुर नाले पर तीन पुल बनाए गए हैं। दो वाहनों के लिए और एक पैदल यात्रियों के लिए। यह व्यवस्था स्टेशन तक यात्रियों का रास्ता आसान बनाएगी। पूर्ण संचालन के बाद यह कॉरिडोर सड़कों से एक लाख से अधिक निजी वाहनों को कम करेगा, जिससे वार्षिक कार्बन एमिशन में 2.5 लाख टन की कमी आएगी।
जून, 2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
देश का पहला आरआरटीएस प्रोजेक्ट ( दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर) जून, 2025 तक पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा। मेरठ में ट्रेन मोदीपुरम तक जाएगी। अभी केवल मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है। अगस्त, 2024 से इस कॉरिडोर के कुल नौ स्टेशन ऑपरेशनल थे, रविवार को इस कड़ी में दिल्ली के दो बड़े स्टेशन आनंद विहार और न्यू अशोक नगर भी जुड़ गए। आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन भूमिगत होने के साथ ही कई मामलो में अलग है।
नोएडा वासियों को मिली नई सुविधा
अब नोएडा के लोगों को नमो भारत ट्रेन के लिए साहिबाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। वे न्यू अशोक नगर स्टेशन से सीधे सेवा का लाभ उठा सकेंगे। नोएडा के सेक्टर 1, 2, 15 से स्टेशन मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर है। ब्लू लाइन मेट्रो से भी यात्री आसानी से स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।
Affordable Fare और Modern Facilites से होगा लैस
Affordable Fare और Modern Facilites इस प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं हैं। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का सफर स्टैंडर्ड कोच में 150 रुपये और प्रीमियम कोच में 225 रुपये में तय किया जा सकेगा। टिकटिंग को डिजिटल युग के अनुरूप बनाया गया है, जिसमें मोबाइल ऐप से लेकर क्यूआर कोड आधारित टिकट तक की सुविधाएं शामिल हैं।
यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान
यात्री सुविधाओं में विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए समर्पित कोच, फ्री ड्रिंकिंग वाटर और शौचालय, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशेष स्थान, और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।