Delhi News : दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बरती है। नोएडा और दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है, जिससे राजधानी के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है।
सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए पुलिस ने डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी है। वाहनों की जांच की जा रही है, जिसके कारण सड़कों पर लंबी वाहन कतारें देखी जा रही हैं। यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
पुलिस ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए व्यापक रणनीति अपनाई गई है। इस दौरान जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस सतर्क है और मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ट्रैफिक डायवर्जन लागू
शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मद्देनजर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। दलित प्रेरणा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त किया है।