New Delhi News : दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडियन डीजे एक्सपो के दूसरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस प्रतिष्ठित वार्षिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन दस हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की, जो इवेंट्स और एंटरटेनमेंट तकनीकी उद्योग की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है।
250 से अधिक ब्रांड्स ने अपने उत्पादों का किया प्रदर्शन
प्रगति मैदान के हॉल नंबर 8 से 11 और 14 में आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में विभिन्न आयु वर्ग के लोग म्यूजिक प्रोडक्शन से जुड़े नवीनतम तकनीकी उपकरणों की जानकारी लेने पहुंचे। इस वर्ष 250 से अधिक ब्रांड्स अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने कहा, "हमें उम्मीद से कहीं बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है, जो भारत में डीजे इंडस्ट्री के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि लोग म्यूजिक और डीजे से संबंधित नवीनतम तकनीकों में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।"
30,000 लोगों की भाग लेने की उम्मीद
दूसरे दिन भी, डीजे कंपनियों, संगीत उद्योग के व्यापारियों और उभरते ब्रांड्स के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में एक्सपो का दौरा किया। आयोजकों को उम्मीद है कि इस तीन दिवसीय मेले में देश भर से लगभग 30,000 पेशेवर भाग लेंगे। एक्सपो का समापन कल होगा, जिसमें और भी अधिक दर्शकों के आने की संभावना है। यह आयोजन पिछले नौ वर्षों से डीजे और संगीत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और विकास का प्रदर्शन करता आ रहा है।