आईपीएल 31 मार्च को शुरू होगा, 52 दिनों में 10 टीम खेलेंगी 70 मैच, देखिए पूरा शेड्यूल

Indian Premier League : आईपीएल 31 मार्च को शुरू होगा, 52 दिनों में 10 टीम खेलेंगी 70 मैच, देखिए पूरा शेड्यूल

आईपीएल 31 मार्च को शुरू होगा, 52 दिनों में 10 टीम खेलेंगी 70 मैच, देखिए पूरा शेड्यूल

Google Image | Indian Premier League

Indian Premier League : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल शुक्रवार को जारी हो गया है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मतलब, युवा क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या के सामने पहले ही मैच में आईपीएल के सबसे अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी खड़े होंगे। इस सीजन का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। खास बात यह है कि उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी किया
बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्ले-ऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो-दो घरेलू मैच खेलेंगी।

साल 2019 के बाद होमग्राउंड पर खेलेंगी टीमें
पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर यह खिताब जीता था। बड़ी बात यह है कि टीम पहली बार आईपीएल में खेली थी। इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में ख़िताब पर कब्जा हासिल कर किया था। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन सकता है। दरअसल, 41 साल के धोनी 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वह केवल आईपीएल खेल रहे हैं। साल 2019 के सीजन के बाद पहली बार सभी टीमों को अपने-अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौक़ा मिलेगा। साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण यूएई में इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया था। वहीं, 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए थे। बीच में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट को रोक पड़ा था। 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया। केवल मुंबई-पुणे में लीग और अहमदाबाद-कोलाकात में प्ले-ऑफ मैच हुए थे।
 

आईपीएल 2023 कब-कहां होंगे मैच

तारीख             मैच                  समय           जगह
31 मार्च GT vs CSK 7:30 PM अहमदाबाद
1 अप्रैल PBKS vs KKR 3:30 PM मोहाली
1 अप्रैल LSG vs DC 7:30 PM लखनऊ
2 अप्रैल SRH vs RR 3:30 PM हैदराबाद
2 अप्रैल RCB vs MI 7:30 PM बेंगलुरु
3 अप्रैल CSK vs LSG 7:30 PM चेन्नई
4 अप्रैल DC vs GT 7:30 PM दिल्ली
5 अप्रैल RR vs PBKS 7:30 PM गुवाहाटी
6 अप्रैल KKR vs RCB 7:30 PM कोलकाता
7 अप्रैल LSG vs SRH 7:30 PM लखनऊ
8 अप्रैल RR vs DC 3:30 PM गुवाहाटी
8 अप्रैल MI vs CSK 7:30 PM मुंबई
9 अप्रैल GT vs KKR 3:30 PM अहमदाबाद
9 अप्रैल SRH vs PBKS 7:30 PM हैदराबाद
10 अप्रैल RCB vs LSG 7:30 PM बेंगलुरु
11 अप्रैल DC vs MI 7:30 PM दिल्ली
12 अप्रैल CSK vs RR 7:30 PM चेन्नई
13 अप्रैल PBKS vs GT 7:30 PM मोहाली
14 अप्रैल KKR vs SRH 7:30 PM कोलकाता
15 अप्रैल RCB vs DC 3:30 PM बेंगलुरु
15 अप्रैल LSG vs PBKS 7:30 PM लखनऊ
16 अप्रैल MI vs KKR 3:30 PM मुंबई
16 अप्रैल GT vs RR 7:30 PM अहमदाबाद
17 अप्रैल RCB vs CSK 7:30 PM बेंगलुरु
18 अप्रैल SRH vs MI 7:30 PM हैदराबाद
19 अप्रैल RR vs LSG 7:30 PM जयपुर
20 अप्रैल PBKS vs RCB 3:30 PM मोहाली
20 अप्रैल DC vs KKR 7:30 PM दिल्ली
21 अप्रैल CSK vs SRH 7:30 PM चेन्नई
22 अप्रैल LSG vs GT 3:30 PM लखनऊ
22 अप्रैल MI vs PBKS 7:30 PM मुंबई
23 अप्रैल RCB vs RR 3:30 PM बेंगलुरु
23 अप्रैल KKR vs CSK 7:30 PM कोलकाता
24 अप्रैल SRH vs DC 7:30 PM हैदराबाद
25 अप्रैल GT vs MI 7:30 PM अहमदाबाद
26 अप्रैल RCB vs KKR 7:30 PM बेंगलुरु
27 अप्रैल RR vs CSK 7:30 PM जयपुर
28 अप्रैल PBKS vs LSG 7:30 PM मोहाली
29 अप्रैल KKR vs GT 3:30 PM कोलकाता
29 अप्रैल DC vs SRH 7:30 PM दिल्ली
30 अप्रैल CSK vs PBKS 3:30 PM चेन्नई
30 अप्रैल MI vs RR 7:30 PM मुंबई
1 मई LSG vs RCB 7:30 PM लखनऊ
2 मई GT vs DC 7:30 PM अहमदाबाद
3 मई PBKS vs MI 7:30 PM मोहाली
4 मई LSG vs CSK 3:30 PM लखनऊ
4 मई SRH vs KKR 7:30 PM हैदराबाद
5 मई RR vs GT 7:30 PM जयपुर
6 मई CSK vs MI 3:30 PM चेन्नई
6 मई DC vs RCB 7:30 PM दिल्ली
7 मई GT vs LSG 3:30 PM अहमदाबाद
7 मई RR vs SRH 7:30 PM जयपुर
8 मई KKR vs PBKS 7:30 PM कोलकाता
9 मई MI vs RCB 7:30 PM मुंबई
10 मई CSK vs DC 7:30 PM चेन्नई
11 मई KKR vs RR 7:30 PM कोलकाता
12 मई MI vs GT 7:30 PM मुंबई
13 मई SRH vs LSG 3:30 PM हैदराबाद
13 मई DC vs PBKS 7:30 PM दिल्ली
14 मई RR vs RCB 3:30 PM जयपुर
14 मई CSK vs KKR 7:30 PM चेन्नई
15 मई GT vs SRH 7:30 PM अहमदाबाद
16 मई LSG vs MI 7:30 PM लखनऊ
17 मई PBKS vs DC 7:30 PM धर्मशाला
18 मई SRH vs RCB 7:30 PM हैदराबाद
19 मई PBKS vs RR 7:30 PM धर्मशाला
20 मई DC vs CSK 3:30 PM दिल्ली
20 मई KKR vs LSG 7:30 PM कोलकाता
21 मई MI vs SRH 3:30 PM मुंबई
21 मई RCB vs GT 7:30 PM बेंगलुरु

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.