फरीदाबाद में महंगी हुई जमीन, इस गांव में तो सर्कल रेट 2 करोड़ रुपये एकड़ हुआ

BIG NEWS: फरीदाबाद में महंगी हुई जमीन, इस गांव में तो सर्कल रेट 2 करोड़ रुपये एकड़ हुआ

फरीदाबाद में महंगी हुई जमीन, इस गांव में तो सर्कल रेट 2 करोड़ रुपये एकड़ हुआ

Google Photo | Faridabad

कोरोना संक्रमण के बीच फरीदाबाद जिला प्रशासन ने जमीन की कीमतें बढ़ा दी हैं। जिला उपायुक्त ने 8 अप्रैल से जिले में नए सर्कल रेट लागू कर दिए हैं। गुरुवार से नए सर्कल रेट के हिसाब से रजिस्ट्रियां शुरू हो गई हैं। बल्लभगढ़ के सेक्टरों में 5 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं, कॉलोनियों में भी 6 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ाए हैं। बल्लभगढ़ के बाजारों में कमर्शियल साइटों के सर्कल रेट 4 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में लाइसेंस कॉलोनियों में 66 प्रतिशत तक की वृद्धि दी गई है। वहीं, तिगांव उप तहसील और दयालपुर उप तहसील के गांवों में भी सर्कल रेट बढ़ गए हैं। फरीदाबाद तहसील, बड़खल तहसील, धौज उप तहसील, गौंछी और मोहना के सर्कल रेट में बदलाव नहीं किया गया है।

बल्लभगढ़ तहसील में पड़ने वाले सेक्टरों के सर्कल रेट में प्रति स्क्वॉयर यार्ड में लगभग 5 प्रतिशत तक वृद्धि हो गई है। प्रशासन की ओर से जारी किए गए सर्कल रेट के अनुसार शहर के सेक्टर-2 में 22 हजार रुपये से बढ़ाकर 23 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड कीमत कर दी गई है। सेक्टर-3 में 23 हजार रुपये से बढ़ाकर 24 हजार रुपये, सेक्टर-7 में 25 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये, सेक्टर-11 में 22 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और सेक्टर 62, 63, 64 और 65 में 17 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड सर्कल रेट कर दिया गया है। इससे शहर में अब घर बनाना महंगा हो गया है।

कमर्शियल इलाकों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई
बल्लभगढ़ क्षेत्र के बाजारों में कमर्शल साइटों के सर्कल रेट में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। वहीं, गांवों में 3 से 5 प्रतिशत प्रति एकड़ के हिसाब से सर्कल रेट बढ़ाए गए हैं। अज्जी कॉलोनी और गोवर्धन कॉलोनी में 16 हजार रुपये से बढ़ाकर 17 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड, अहीरबाड़ा आदर्श नगर एक व दो, आर्य नगर, भीमक कॉलोनी, बनिनाया बाड़ा, ब्राहृमण बाड़ा, भीम सैन कॉलोनी, भूदत्त कॉलोनी, आजाद नगर, ईस्ट चावला कॉलोनी, फ्रेंड कॉलोनी, गर्ग कॉलोनी, जैन कॉलोनी, पंजाबी बाड़ा, पथवारी कॉलोनी, राधा कॉलोनी, रघुबीर कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, खचेडू कॉलोनी, कुंदन कॉलोनी, कुमहार बाड़ा, संजय कॉलोनी, लक्ष्मण कॉलोनी, राव कॉलोनी, राजा नाहर सिंह कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी में 17 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड जमीन की कीमत कर कर दी गई है। 

इसके अलावा राजीव कॉलोनी में 18 हजार से बढ़ाकर 19 हजार रुपये, सुभाष कॉलोनी 16 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये, भगत सिंह कॉलोनी में 17 हजार से 19 हजार रुपये, भटिया कॉलोनी, चावला कॉलोनी, मुकेश कॉलोनी में 19 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये, नत्थू कॉलोनी में 24 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और ऋषि कॉलोनी में 25 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड सर्कल रेट कर दिया गया है।

नहर पार लाइसेंस कॉलोनियों में 66 प्रतिशत तक वृद्धि
नहर पार क्षेत्र की लाइसेंस कॉलोनियों के सर्कल रेट में 19 से 66 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। नए सर्कल रेट के अनुसार सेक्टर 79, 80, 81, 82, 83 में लाइसेंस कॉलोनियों में सर्कल रेट 21 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड से बढ़ाकर 35 हजार रुपये कर दिया गया है। शहर के सेक्टर 84, 85, 86, 87, 88, 89, 90 की लाइसेंस कॉलोनियों में दरें 21 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड से बढ़ाकर 30 हजार रुपये और अन्य रेजिडेंशियल सेक्टरों में 21 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर यार्ड से बढ़कर 25 हजार रुपये सर्कल रेट कर दी हैं।

गांव मिर्जापुर में 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ हुए रेट

तिगांव उप तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 40 प्रतिशत तक प्रति एकड़ के हिसाब से सर्कल रेट बढ़ाए गए हैं। गांव मिर्जापुर और फज्जूपुर नीमका में 1 करोड़ 55 लाख रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर सर्कल रेट 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया गया है। दयालपुर उप तहसील के कुछ गांवों में सर्कल रेट बढ़े हैं। गांव फफूंडा में 1 करोड़ से बढ़ाकर 1 करोड़ 5 लाख रुपये प्रति एकड़ किया गया है। दयालपुर में 1 करोड़ से बढ़ाकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये, मच्छगर में 1 करोड़ 10 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपये और जुन्हेंडा में 85 लाख से बढ़ाकर 90 लाख रुपये एकड़ दरें कर दी गई हैं। गड़खेड़ा में सर्कल रेट 75 लाख से बढ़ाकर 80 लाख रुपये, अटाली में 70 लाख से बढ़ाकर 77 लाख रुपये, मौजूपुर, मंझावली व अलीपुर में 55 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रुपये, घरोड़ा में 44 लाख से बढ़ाकर 48 लाख रुपये, रायपुर कला में 50 लाख से बढ़ाकर 55 लाख रुपये हो गए हैं। गांव मोठूका, अरुआ, फज्जूपुर खादर, इम्मामूदीनपुर, चांदपुर, नंगला माजरा चांदपुर में 44 लाख से बढ़ाकर 48 लाख रुपये प्रति एकड़ सर्कल रेट किए गए हैं।

फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर बस्तीराम ने कहा, "हमने जो प्रस्तावित सर्कल रेट जारी किए थे, उन्हीं को सरकार ने मंजूरी दे दी है। केवल लाइसेंस कॉलोनियों के सर्कल रेट में कुछ करेक्शन करने के बाद उन्हें लागू किया गया है। नए सर्कल रेट गुरुवार से लागू कर दिए गए हैं। अब इन्हें के हिसाब से रजिस्ट्री हो रही हैं।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.