Delhi News : युवाओं के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो हाल ही में बेहद पसंद किया जा रहा है। उनके कॉन्सर्ट में जाने के लिए लोग पागल रहते है। ऐसे में दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट में एक बार फिर दिलजीत का जादू दिखा है।यहां अपने कॉन्सर्ट के साथ दिलजीत ने दिल लुमिनाटी टूर की शुरुआत की और देशभक्ति से भरे माहौल ने सभी का दिल जीत लिया। स्टेज पर अपने पहले गाने के बाद दिलजीत को तिरंगा लहराते हुए देखा गया। उनके इस अंदाज ने ना सिर्फ वहां मौजूद दर्शकों बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर से सिंगर के कॉन्सर्ट की शुरुआत हुई है। दिलजीत दोसांझ ने लहराया तिरंगा (Diljit Dosanjh)
अपने इस कंसर्ट में दिलजीत को ब्लैक कलर का आउटफिट पहने हुए देखा गया। यहां अपने दमदार आवाज से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। अपना पहला गाना खत्म करते ही जब उन्होंने तिरंगा फहराया तो लोगों का दिल खुशी से झूम उठा। यह पहली बार नहीं है, जब दिलजीत का देश प्रेम देखने को मिला है। इसके पहले भी कई बार उन्हें रिप्रेजेंट करते हुए देखा गया है। अपने कॉन्सर्ट के पहले दिन भी उन्होंने यह कहा कि यह मेरा देश है। संडे को भी मचेगा धमाल
दिलजीत दोसांझ का यह धमाकेदार कॉन्सर्ट केवल एक दिन का नहीं था, बल्कि आज भी वह अपने गानों की धूम मचाते हुए दिखाई देंगे। रविवार को रखे गए इस आयोजन की वजह से कई जगहों पर रोड डायवर्जन रहने वाला है। लोगों को जेएलएन स्टेडियम के आसपास के मार्गो का शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। जो लोग कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें सार्वजनिक यातायात वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। ऐसे करें एंट्री
जो लोग दिलजीत दोसांज का कॉन्सर्ट देखना चाहते हैं उन्हें गेट नंबर 2, 5, 6, 14 और 16 से प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा गेट नंबर एक और 15 का इस्तेमाल इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखा गया है। जो लोग कॉन्सर्ट के लिए आ रहे हैं, वह जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, सुनहरी पुला बस डिपो, सीजीओ स्कोप कॉम्प्लेक्स और सेवा नगर बस डिपो पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।