केजरीवाल को दी खुली डिबेट करने की चुनौती, बोले- राजनीति छोड़ देंगे...

दिल्ली में आप पर बरसे सांसद रामवीर बिधूड़ी : केजरीवाल को दी खुली डिबेट करने की चुनौती, बोले- राजनीति छोड़ देंगे...

केजरीवाल को दी खुली डिबेट करने की चुनौती, बोले- राजनीति छोड़ देंगे...

Tricity Today | प्रेस वार्ता

New Delhi : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है। सोमवार को दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर ग्रामीण दिल्ली के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए खुली बहस की चुनौती दी है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बिधूड़ी ने कहा कि अगर केजरीवाल अपने आरोपों को सही साबित कर दें, तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

केजरीवाल पर लगाए आरोप 
प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत की उपस्थिति में बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी के कई आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 2013 में शीला दीक्षित सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ी आबादी को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद यह फैसला कभी लागू नहीं हुआ।

मुद्दों को दिलाया याद
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने ग्रामीण दिल्ली में हाउस टैक्स माफी का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। किसानों की अधिग्रहीत जमीन के बदले वैकल्पिक आवासीय प्लॉट देने की पुरानी व्यवस्था भी केजरीवाल सरकार ने बंद कर दी। बिधूड़ी ने किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने के वादे को भी याद दिलाया, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा भी टूटा और किसान अब तक व्यावसायिक दरों पर बिजली का भुगतान कर रहे हैं।

चुनाव में सबक सिखाएगी जनता : सांसद 
सांसद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने न केवल दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा की, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों के लिए घोषित कल्याणकारी योजनाओं में भी बाधाएं उत्पन्न कीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण दिल्ली ने केजरीवाल के झूठ और धोखे को पूरी तरह समझ लिया है और आगामी चुनावों में उन्हें इसका सबक सिखाएगी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.