नहीं सुधर रही एनसीआर की हवा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु जहरीली, देखें अन्य शहरों का हाल

NCR Air Pollution: नहीं सुधर रही एनसीआर की हवा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु जहरीली, देखें अन्य शहरों का हाल

नहीं सुधर रही एनसीआर की हवा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु जहरीली, देखें अन्य शहरों का हाल

Google Image | एनसीआऱ में प्रदूषण का प्रकोप जारी है

शुक्रवार को एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के यह आंकड़ें जारी किए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली से सटे इन शहरों में प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 अहम रहे। 

सीपीसीबी बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता इंडेक्स 371 रहा। शुक्रवार को नोएडा में एक्यूआई 361, ग्रोटर नोएडा में एक्यूआई 322, फरीदाबाद में 376 और गुड़गांव में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया। प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक बेहद खराब वायु गुणवत्ता लंबे समय तक बने रहने से सांस लेने संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

गुरुवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 326, नोएडा में 306, ग्रेटर नोएडा में 298, फरीदाबाद में 208 और गुड़गांव में 234 रहा। इंडेक्स के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक, 101 और 200 के बीच 'सामान्य, 201 और 300 के बीच 'खराब, 301 और 400 के बीच 'अत्यंत खराब और 401 से 500 के बीच 'गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.