वायु प्रदूषण में कोई सुधार नहीं, गाजियाबाद आज फिर एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर, देखिए बाकी शहरों का हाल

जहरीली हवा : वायु प्रदूषण में कोई सुधार नहीं, गाजियाबाद आज फिर एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर, देखिए बाकी शहरों का हाल

वायु प्रदूषण में कोई सुधार नहीं, गाजियाबाद आज फिर एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर, देखिए बाकी शहरों का हाल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

सोमवार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर स्थिति में रहा है। एनसीआर के प्रमुख शहरों में गाजियाबाद का वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा रहा, जबकि नोएडा दूसरे स्थान पर और ग्रेटर नोएडा तीसरे स्थान पर रहा है।

प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार को गाजियाबाद में प्रदूषण की एक्यूआई 374 दर्ज की गई है। बुलंदशहर 384, दिल्ली की एक्यूआई 323 दर्ज की गई है। नोएडा की एक्यूआई 358 दर्ज की गई है। बागपत में 298, ग्रेटर नोएडा में 352, हापुड़ में 164, फरीदाबाद में 283, गुरुग्राम में 263, आगरा में 271, बल्लभगढ में 158, भिवानी में 172, मेरठ में 352 एक्यूआई दर्ज की गई है। 

सोमवार को यहां के प्रमुख शहर रेड जोन में आ गए है। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से ग्रेप  लागू है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.