Google Image | 5G Launch In India
5G Launching in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान 5G की लॉन्चिंग कर दी है। आज से देश में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर 5G नेटवर्क से आम आदमी को क्या फायदा मिलेगा? आइए हम आपको बताते हैं 5G नेटवर्क देश के करोड़ों लोगों को क्या फायदा पहुंचाने वाला है। कुछ समय पहले तक 1GB डाटा की कीमत ₹300 तक होती थी। अब यह घटकर करीब ₹100 तक आ गई है। देश में 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद उपभोक्ताओं को 1GB डाटा करीब-करीब ₹10 में मिलने लगेगा। शनिवार को 5G नेटवर्क लॉन्च करते वक्त खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : पहले 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 रुपये थी, अब यह घटकर लगभग 10 रुपये प्रति GB हो गई है। भारत में एक व्यक्ति प्रति माह औसतन 14GB डाटा की खपत करता है। पुरानी दरों के हिसाब से इसकी लागत लगभग 4,200 रुपये प्रति माह होती, लेकिन अब लागत 125-150 रुपये होगी। यह सरकार के प्रयासों के कारण हुआ है।"“Earlier, cost of 1GB data was about Rs 300, it has come down to about Rs 10 per GB now. On average, a person in India consumes 14GB per month. This would have cost about Rs 4200 per month but costs Rs 125-150. It's the efforts of govt that led to this.”
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2022
PM @narendramodi #5GIndia pic.twitter.com/UViW3V6wz9