अब घर जाने की टेंशन के बगैर देखें दिल्ली में IPL मैच, देर रात भी घर पहुंचाएगी मेट्रो

DMRC का ऐलान : अब घर जाने की टेंशन के बगैर देखें दिल्ली में IPL मैच, देर रात भी घर पहुंचाएगी मेट्रो

अब घर जाने की टेंशन के बगैर देखें दिल्ली में IPL मैच, देर रात भी घर पहुंचाएगी मेट्रो

Google Image | Symbolic Image

Delhi NCR : देशभर में आईपीएल का आगाज हो चुका है। आईपीएल का पहला मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचेंगे। दिल्ली के अलावा नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद से लोग मैच देखने जाते हैं। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा ऐलान कर दिया। आईपीएल के मैच के दिनों में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से सटा है।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला
दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘डीएमआरसी सभी लाइन (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी, ताकि दर्शक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।’’ दिल्ली में 4, 11, 20, 29 अप्रैल, 6, 13 और 20 मई को IPL के मुकाबले होने हैं। इन सभी दिनों में दिल्ली मेट्रो के लास्ट ट्रेन की टाइमिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। यह मेट्रो वॉयलेट लाइन पर है। आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला होगा।

सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर मिलेगी मेट्रो
मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। यात्रियों को राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीर गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से चारों दिशाओं को कनेक्ट सेवा मिलेगी। सिविल नवीनीकरण कार्य की वजह से कल केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 से बंद रहेगा। यात्री प्रवेश और निकास के लिए गेट नंबर 3 का उपयोग कर सकते हैं।

ब्लू लाइन - द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्टानिक सिटी/वैशाली
-नोएडा इलेक्टानिक सिटी- 10:52 PM (पुराना समय)
-नोएडा इलेक्टानिक सिटी- 11:25 PM (नया समय)
-वैशाली- 11 PM (पुराना समय)
-वैशाली- 11:30 PM (नया समय)
-द्वारका सेक्टर-21 (टू नोएडा)- 10:32 PM (पुराना समय)
-द्वारका सेक्टर-21 (टू नोएडा)- 11:10 PM (नया समय)
-द्वारका सेक्टर-21 (टू वैशाली)- 10:50 PM (पुराना समय)
-द्वारका सेक्टर-21 (टू वैशाली)- 11:20 PM (नया समय)

मजेंटा लाइन - जनकरपुरी-वेस्ट-बॉटेनिकल गार्ड

-जनकरपुरी वेस्ट- 11 PM (पुराना समय)
-जनकरपुरी वेस्ट- 12:40 AM (नया समय)
-बॉटेनिकल गार्ड- 11 PM (पुराना समय)
-बॉटेनिकल गार्ड- 12:30 AM (नया समय)

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.