दिल्ली में सिर्फ 40 आईसीयू बेड्स बचे, सीएम ने पीएम से मांगी मदद

कोरोना का कहर : दिल्ली में सिर्फ 40 आईसीयू बेड्स बचे, सीएम ने पीएम से मांगी मदद

दिल्ली में सिर्फ 40 आईसीयू बेड्स बचे, सीएम ने पीएम से मांगी मदद

Tricity Today | सीएम ने पीएम से मांगी मदद

भारत में कोरोना की गति पहले से भी तेज हो गई है। बुरा हाल दिल्ली का है। दिल्ली में इस समय रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है। कोरोना का तांडव दिल्ली में काफी डरावना दिखाई दे रहा है। अब देश की राजधानी की हालत यह हो गई है कि आईसीयू बेड्स की संख्या सिर्फ 40 बची है। ऐसे में राज्य सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में 26 अप्रैल तक के लिए लाॅकडाउन की घोषणा कर दी है। लाॅकडाउन की घोषणा होने के बाद दिल्ल का नजारा और भी ज्यादा भयंकर देखने को मिला है। बीती रात को दिल्ली की सड़कों पर वाहनों से कई गुना ज्यादा प्रवासी मजदूर देखने को मिले है। अब दिल्ली में लगातार कोरोना के मरीजों के लिए बेड्स की भारी कमी आने वाली है।

दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए नाॅमल 19,600 बेड्स है, जिसमें से कुल 2462 बेड्स ही बचें हैं। दूसरी ओर आईसीयू बेड्स की संख्या 4437 है। जिसमें से अब कुल 40 आईसीयू बेड्स ही बचे है। ऐसे में सरकार केन्द्र सरकार से राज्य में आईसीयू बेड्स बढ़ाने की मांग कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.