OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का सर्च इंजन, किसका होगा दबदबा कम?

मैं दूंगा अब Google को टक्कर : OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का सर्च इंजन, किसका होगा दबदबा कम?

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का सर्च इंजन, किसका होगा दबदबा कम?

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida Desk : इंटरनेट सर्च के क्षेत्र में गूगल का दबदबा अब OpenAI के नए सर्च इंजन के चलते चुनौती का सामना करने जा रहा है। लोकप्रिय AI टूल ChatGPT को विकसित करने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में अपने चैटबॉट ChatGPT में सर्च इंजन का फीचर जोड़ा है। जिससे यूजर्स को अब रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध होगी। OpenAI का यह नया कदम गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन्स को सीधी टक्कर देने का इरादा रखता है, जिससे यूजर्स की सर्च का अनुभव बदल सकता है।

ChatGPT का सर्च इंजन बनेगा "नई खोज का अनुभव"
ChatGPT में सर्च इंजन की शुरुआत के बाद अब यूजर्स को किसी भी की-वर्ड या विषय से जुड़ी त्वरित और प्रासंगिक जानकारी मिल सकेगी। OpenAI ने अपने सर्च फीचर को एक अलग प्रोडक्ट के रूप में पेश करने के बजाय इसे सीधे ChatGPT चैटबॉट में शामिल कर दिया है। जिससे यूजर्स अब सीधे चैट इंटरफेस के जरिए सर्च इंजन का लाभ ले सकते हैं। पहले जहां ChatGPT में रियल-टाइम डेटा की कमी महसूस होती थी, अब नए फीचर की बदौलत यह बड़ी तकनीकी कंपनियों को टक्कर देने की स्थिति में आ गया है।

रियल-टाइम सर्च और थर्ड-पार्टी कंटेंट का लाभ
OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि यह सर्च इंजन ChatGPT में नए और पुराने डेटा का बेहतरीन संयोजन पेश करेगा। इसमें थर्ड-पार्टी सर्च प्रोवाइडर्स के साथ-साथ OpenAI के कोंट्रिब्यूटर्स द्वारा साझा की गई विस्तृत जानकारी भी शामिल होगी। यूजर्स अब ChatGPT के जरिए सटीक और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपने सवालों का उत्तर तुरंत पा सकेंगे।

फिलहाल पेड यूजर्स को मिलेगी एक्सेस
OpenAI ने यह सर्च फीचर फिलहाल ChatGPT Plus और Team सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में इसे एंटरप्राइज और एजुकेशन ग्राहकों तक भी पहुंचाया जाएगा। भविष्य में फ्री-टियर यूजर्स को भी इस सर्च फीचर का लाभ देने की योजना है।

गूगल की पोजीशन को चुनौती देने की तैयारी
दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स इंटरनेट पर जानकारी पाने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं। OpenAI का नया सर्च फीचर ChatGPT को गूगल के प्रमुख सर्च विकल्प के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से AI आधारित सर्च तकनीक को बढ़ावा मिलेगा और यूजर्स का सर्च का अनुभव पूरी तरह बदल सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.