Delhi News : अब नमो भारत से यात्रा करने वाले यात्री अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन को आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से देख सकेंगे। इस नए फीचर से यात्रियों को उनकी ट्रेन किस समय किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है, इसकी जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही अगले स्टेशनों की दूरी और वहां पहुंचने का अनुमानित समय भी ऐप पर उपलब्ध होगा। इस सुविधा से यात्रियों को अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी। आरआरटीएस कनेक्ट ऐप में ट्रेनों की लाइव लोकेशन की जानकारी यात्रियों के लिए एक उपयोगी फीचर साबित होगी।
फीडर बस सेवा, बाइक और कैब बुकिंग की भी मिलेगी सुविधा
आरआरटीएस कनेक्ट ऐप में अब एक और नया फीचर जोड़ा गया है। जिसके तहत स्टेशनों पर पार्किंग की लाइव स्थिति भी देखी जा सकेगी। दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत के स्टेशनों पर 7500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा से वाहन चालकों को पहले से पता चल जाएगा कि उन्हें कहां अपनी गाड़ी पार्क करनी है। यह सुविधा यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगी, क्योंकि इससे समय की बचत होगी। इसके अलावा ऐप में फीडर बस सेवा, बाइक और कैब बुकिंग जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं।
ऐप की मदद से यात्री कर सकते हैं सीधे नियंत्रण कक्ष से संपर्क
नमो भारत के आरआरटीएस कनेक्ट ऐप में यात्रियों की सुविधा के लिए कई और सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। ऐप के जरिए यात्री स्टेशनों पर उपलब्ध पानी, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा अगर यात्रा के दौरान कोई चीज खो जाए तो खोया-पाया सेवा का उपयोग भी किया जा सकता है। इस ऐप से यात्री सीधे नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क कर सकते हैं। इस तरह की सुविधाएं यात्रा को और भी आरामदायक और सुविधाजनक बनाती हैं, जिससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होता है।