टोकन की जगह स्मार्ट फोन से करें भुगतान, पढ़िए ताजा अपडेट

Delhi Metro में लाइन में लगने की झंझट खत्म : टोकन की जगह स्मार्ट फोन से करें भुगतान, पढ़िए ताजा अपडेट

टोकन की जगह स्मार्ट फोन से करें भुगतान, पढ़िए ताजा अपडेट

Tricity Today | Symbolic Image

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर है। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्‍द ही टोकन या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलने वाला है। मेट्रो में यात्री जल्द ही मोबाइल और क्यूआर कोड से सफर कर सकेंगे। इसके लिए 50 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। यह 50 ट्रायल से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर नए तरह के एक-दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए जा रहे हैं।

QR-Code से टिकट लेने की सुविधा
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले ही QR-Code से टिकट लेने की सुविधा उपबल्ध है। लेकिन, इसमें कुछ दिक्‍कतें हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को बैंकों के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास कर रहा है। इस लाइन पर मोबाइल पर क्यूआर स्कैन कर या प्रिंटेड क्यूआर खरीदकर यात्री सफर कर रहे हैं। इससे यात्रियों को टोकन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती।

किराए में मिलेगी छूट
स्मार्ट कार्ड के जरिये सफर करने वालों को किराये में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। छुट्टी के दिन कम किराया होता है। ताकि सफर में अधिक से अधिक यात्री ऑनलाइन विकल्पों को अपना सकें। मेट्रो यात्रियों को फिलहाल मेट्रो में सफर करने के लिए टोकन और स्मार्ट कार्ड का विकल्प है। एनसीएमसी लागू होने से विकल्पों में क्रेडिट कार्ड, रुपए कार्ड, क्यूआर कोड, एंड्रायड फोन भी सफर के लिए काफी होगा। इससे खासतौर पर उन यात्रियों को भी राहत मिलेगी, जिनके पास बैंक के खाते हैं, लेकिन किराया चुकाने के लिए दूसरे विकल्प का किसी वजह से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

मोबाइल से ऐसे होगा इस्तेमाल
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों पर लगाया जा रहा है। सभी स्टेशनों के एक-दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए जा रहे हैं। जामिया नगर और लालकिला स्टेशन सहित कई स्टेशनों के गेट बदले जा चुके हैं। यहां पर यात्रियों को किसी भी कार्ड से मेट्रो में सफर करने की सुविधा होगी। एएफसी गेट पर कार्ड स्वैप करते ही किराया कट जाएगा। गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद निकासी के लिए भी एएफसी गेट पर कार्ड से किराए का भुगतान संभव होगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.